इस सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 35% गिरा, स्टॉक बेचने की लगी होड़

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के शेयरों में मंगलवार को तेज गिरावट देखने को मिली है। इसके शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इस पीएसयू डिफेंस स्टॉक में यह गिरावट कंपनी की ओर से कमजोर तिमाही नतीजे पेश करने के बाद आई है। मझगांव डॉक ने सोमवार को बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिर गया है, जिसके बाद आज के कारोबार में बिकवाली हावी हुई है।

शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 2,695.50 रुपये के भाव पर कामकाज के लिए खुले, जबकि सोमवार को 2789.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। वहीं, इसने शुरुआती कारोबार में 2,645.90 के लेवल पर अपना इंट्राडे लो लेवल बनाए हैं, जो 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट को दिखाता है। इस स्टॉक में पिछले एक साल से दवाब बना हुआ है।

1 साल से दबाव झेल रहा स्टॉक

डिफेंस पीएसयू कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों में ही 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज कर चुके हैं, जबकि एक महीने में 18 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने की अवधि में निवेश को 13 प्रतिशत का रिटर्न मिला है, जबकि पिछले एक वर्ष की अवधि में इन्वेस्टर्स को 0.19 प्रतिशत का मामूली नुकसान हुआ है। अगर लॉन्ग टर्म की बात करें, तो इस अवधि में निवेशकों को 3,070 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

मझगांव डॉक जून 2025 तिमाही रिजल्ट

बता दें कि सोमवार को कंपनी अप्रैल-जून 2025 तिमाही के परिणाम घोषित किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम हो गया है। यह 452 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 696 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में दर्ज 325 करोड़ रुपये से अधिक है।

रेवेन्यू में उछाल

वहीं, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 2625 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 2357 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही रेवेन्यू में 26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यह वित्तीय वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में 3174 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint