इस समय ये दो स्टॉक दे सकते हैं तेज़ और बड़ा टारगेट, ओवरसोल्ड हो चुके इस लार्ज कैप आईटी स्टॉक में रिकवरी की उम्मीद

शेयर मार्केट में पिछले दो दिनों से खरीदारी देखकर निवेशकों को कुछ उम्मीद बंधी कि अब बाज़ार फिर से ऊपरी लेवल देख सकते हैं, लेकिन मंगलवार की सुबह अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्र्ंप की नई टैरिफ धमकी लेकर आई, जिससे बाज़ार में फिर सेलिंग प्रेशर बना. इस समय मार्केट एक्सपर्ट की नज़रें ऐसे स्टॉक पर भी हैं जिनमें लगातार बिकवाली हुई है.

एंजेल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के कमज़ोर प्रदर्शन के बावजूद इस खरीदने का सुझाव दे रहे हैं. उनका मानना है कि लगातार बिकवाली की मार से ओवरसोल्ड ज़ोन में जा चुके टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में तेज़ रिकवरी हो सकती है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही एक अहम मोड़ पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि भारतीय बाज़ार को ग्लोबल न्यूज़ फ्लो खास तौर पर टैरिफ पॉलिसी लगातार झटका दे रही है. निफ्टी के लिए कई महीनों का निचला स्तर 24,500 के आसपास है, जहां मई और जून के स्विंग लो देखे गए थे.

Tata Consultancy Services Ltd

राजेश भोसले ने इस बाज़ार में ओवरसोल्ड हो चुके टीसीएस के शेयर प्राइस खरीदने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक TCS पर कॉन्ट्रा बेट लगाई जाए. यह स्टॉक अंडरपरफॉर्मर रहा है, दरअसल पूरा IT सेक्टर अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन अगर हम TCS के चार्ट स्ट्रक्चर को देखें तो यह अब कई सालों के सपोर्ट लेवल पर है.
Tata Consultancy Services Ltd के शेयर मंगलवार को 3044 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अगर हम RSI स्मूथ इंडिकेटर देखें तो यह काफी ज़्यादा बिक चुका है और एक बेहद अहम सपोर्ट लेवल पर है, इसलिए मौजूदा समय में यह स्टॉक अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड दिखा रहा है. हमें मौजूदा स्तरों से ट्रेडिंग में उछाल या शायद एक मज़बूत बदलाव की उम्मीद है, इसलिए इस स्टॉक को 2977 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है. अगर यह मोमेंटम इसे 3150-3180 रुपये के स्तर तक ले जा सकता है तो हमें 3,100 रुपये के पहले लक्ष्य की उम्मीद है, इसलिए वर्तमान समय में टीसीएस सकारात्मक नजर आ रही है.

Ashok Leyland Ltd

राजेश भोसले ने अशोक लीलैंड के शेयर खरीदने की सलाह दी. Ashok Leyland Ltd के शेयर 122 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ऑटो स्टॉक में शुक्रवार को हमने डेली चार्ट पर एक बुलिश रिवर्सल हैमर पैटर्न देखा था, हम अशोक लीलैंड में 119 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी देख रहे हैं. अशोक लीलैंड को खरीदा जा सकता है. हमें इस स्टॉक में 130 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट की उम्मीद है.

Source: Economic Times