इस लो PE स्मॉलकैप स्टॉक में 7% की तेजी, निवेशकों को मिल चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

Atishay Ltd hare Price: आईटी सेक्टर की मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी अतिशय लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके शेर आज 5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किए हैं। दरअसल, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसे कर्नाटक सरकार से पांच साल के लिए एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है, जिसके बाद शेयरों में खरीददारी हुई है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी कर्नाटक के 31 जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए इलेक्टोरल डेटाबेस तैयार करने और फोटो इलेक्टोरल रोल्स की प्रिंटिंग का काम करेगी।

2030 तक के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट उसकी नेतृत्व वाली कंसोर्टियम को मिला है, जिसमें गुंडल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। कंपनी ने बताया कि वह इस कॉन्ट्रैक्ट में प्राइम बिडर के तौर पर काम करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत इलेक्टोरल डेटाबेस का तैयार करना, इंट्रीगेटेड और मर्जिंग, साथ ही फोटो इलेक्टोरल रोल्स और अन्य प्रिंटिंग काम करना शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट 20 जुलाई 2030 तक वैध रहेगा।

शेयरों में 7 फीसदी की तूफानी तेजी

अतिशय लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 139 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जो बीते कल बंद भाव 128.95 रुपये से करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने की अवधि में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 38 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल में भी 1 प्रतिशत से कम की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पांच साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड में निवेशकों को 245 प्रतिशत का भारी मुनाफा हुआ है।

लो P/E स्टॉक

कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 150.99 करोड़ रुपये है। प्रॉफिट टू अर्निंग रेश्यो (P/E) 20.13 है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 249.90 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का उच्चम स्तर छुआ था, जबकि 120.30 रुपये 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint