Indian Railway Finance Corp Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 2.75% की गिरावट के साथ 130.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 40% गिर चुका है और इसमें लंबी प्रॉफिट बुकिंग आई है. हालांकि चार साल में इसका रिटर्न अब भी 425% का बना हुआ है. ताज़ा तिमाही नतीजों के प्रभाव में अब बुधवार को यह स्टॉक तेज़ी दिखा सकता है.
तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट बढ़ा
केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय रेलवे वित्त निगम याने आईआरएफसी वित्तीय वर्ष 2025-26 की अप्रैल से जून तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट में अपनी कमाई में 10% की बढ़ोतरी बताई. आंकड़ों में देखें तो आईआरएफसी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही में पोस्ट किए गए 1576.83 करोड़ रुपए की तुलना में नेट प्रॉफिट में 10.7% की बढ़ोतरी के साथ 1745.69 करोड़ रुपए की सूचना दी.
रेलवे पीएसयू का ऑपरेशन से राजस्व 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 2.2 प्रतिशत बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,765 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में इंटेरेस्ट इनकम 17% से ज़्यादा घटकर 1,497 करोड़ रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,819 करोड़ रुपए थी.रैल से जून की अवधि में कंपनी की लीजिंग एक्टिविटीज़ से अर्निंग 9.2% बढ़कर 5.043 करोड़ रुपए हो गई. आमतौर ऐसा माना जाता है कि वित्तवर्ष की पहली तिमाही में रेलवे पीएसयू की कमाई अच्छी होती है, क्योंकि अप्रैल से जून तक का समय छुट्टियों का समय होता है और रेलवे कंपनियों के पास अच्छे ऑर्डर होते हैं.
IRFC का टेक्निकल एनालिसिस
रेलवे पीएसयू आईआरएफसी का डेली चार्ट देखने से रिसेंट गिरावट का पता चलता है. यूं तो यह स्टॉक पिछले एक साल में 40% की गिरावट में आ चुका है, लेकिन जून माह से इसमें 148 रुपए के लेवल से एक फिर से फॉल आया है.
पिछले एक माह में 23 जून के ट्रेडिंग सेशन को छोड़कर कोई भी दिन इस स्टॉक में बढ़त नहीं रही.लेकिन अब यह स्टॉक अपने 130 रुपए के सपोर्ट लेवल से ऊपर की ओर जा सकता है. अच्छे नतीजों के प्रभाव में अगर इस स्टॉक में वॉल्यूम औसत वॉल्यूम से बढ़कर आता है तो फिर हम इसमें 140 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट देख सकते हैं.
Source: Economic Times