इस कारण दिखी तेज़ी
यह तेज़ी तब देखने को मिली जब कंपनी ने रणनीतिक स्ट्रेटिजिक (पुनर्गठन) प्लान की घोषणा की. इस प्लान का मकसद कंपनी के ऑपरेशन को मजबूत करना और लॉन्गटर्म ग्रोथ का समर्थन करना है.
30 जून, 2025 को गेब्रियल इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने एक कंबाइंड बिजनेस प्लान को मंजूरी दी. इस योजना में गेब्रियल इंडिया और दो संबंधित कंपनियाँ शामिल हैं – एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एआईपीएल) और एन्चेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले एंडासिया प्राइवेट लिमिटेड कहा जाता था).
इस प्लान के हिस्से के रूप में, गेब्रियल इंडिया AIPL के ऑटोमोटिव बिजनेस को अपने हाथ में लेगी, जिसमें एन्चेमको के ऑपरेशन भी शामिल हैं. इन ऑपरेशन में ब्रेक फ्लुइड, रेडिएटर कूलेंट, डीजल एग्जॉस्ट फ्लुइड (DEF/AdBlue) और PU/PVC-आधारित चिपकने वाले प्रोडक्ट का निर्माण शामिल है. इसके अलावा, योजना में दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हेनकेल आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आनंद सीवाई मायुटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में एआईपीएल के रणनीतिक निवेश की भी योजना है.
इस विलय को अंजाम देने के लिए, गैब्रियल इंडिया एआईपीएल के शेयरधारकों को एआईपीएल में उनके वर्तमान 1,000 शेयरों (प्रत्येक का मूल्य 10 रुपये) के बदले 1,158 नए शेयर (प्रत्येक का मूल्य 1 रुपये) देगा. इसका सीधा सा मतलब यह है कि एआईपीएल के शेयरधारकों को उनके एआईपीएल शेयरों के बदले में गैब्रियल के शेयर मिलेंगे.
इस डील को अभी भी कंपनी के बोर्ड, उसके क्रेडिटर्स, स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) और शेयरधारकों सहित कई पक्षों की मंजूरी की ज़रूरत है. यदि ये सभी मंजूरियाँ समय पर मिल जाती हैं, तो यह सौदा अगले 10 से 12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.
शेयर परफॉरमेंस
पिछले एक साल में यह स्टॉक 75 प्रतिशत तक चढ़ा है. वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने 795 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 842 रुपये का है, जो उसने मंगलवार को टच किया है. स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 387 रुपये का है.
Source: Economic Times