Zensar Technologies Ltd Target Price: आईटी सेक्टर की मिडकैप कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zensar Technologies Ltd) ने बीते कल यानी 22 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपना रिजल्ट पेश किया। कंपनी ने बताया कि उसने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 15.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 182 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 157.9 करोड़ रुपये था।
ऑपरेशनल इनकम भी बढ़ी
इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.5 प्रतिशत बढ़कर 13,85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में 1288.1 करोड़ रुपये था। कंपनी ने आगे बताया कि जून 2025 तिमाही में उसका डॉलर रेवेन्यू 4.9 प्रतिशत बढ़कर 162 मिलियन हो गया है, जबकि स्थिर मुद्रा (constant currency) में 3.8 प्रतिशत की तेजी आई है।
शेयरों में 40 प्रतिशत तेजी की उम्मीद
जेनसार टेक्नोलॉजी के स्थिर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक में 40 प्रतिशत तेजी की संभावना देख रहा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली छमाही में कंपनी का प्रदर्शन अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं से प्रभावित होने की उम्मीद है। खासकर MCS वर्टिकल में क्लाइंट टेक स्पेंडिंग को प्रभावित करेगा। हालांकि, दूसरी छमाही में मैक्रोइकोनॉमिक समस्याओं को कम करने के साथ-साथ जेनसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंट्रल सर्विसेज के नेतृत्व वाली बढ़ोतरी और मजबूत TCV कंवर्जन इसे प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है।
Zensar Technologies Target Price
चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आगे कहा कि कंपनी का फोकस वेंडर कंसोलिडेशन के बजाय AI-Led वाले और बड़े इनोवेटिव डील्स पर इसकी स्थिति को मजबूत करता है। हाल में लॉन्च हुए GenAI एक्सलेरेटर और जेन का एआई गति पकड़ रहा है। इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग को बरकरार रखा है। चॉइस ने आगे कहा कि जैसे-जैसे हम फाइनेंशियल ईयर 28 के अमुमानों की ओर से बढ़ते हैं, हम PE मल्टीपल को घटाकर 28x कर दिए हैं। वहीं, इसके लिए 1130 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट रख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint