इस मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, इस वजह से एक्टिव हुए बायर्स

Dynamic Cables Share Price: शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़तोरी देखने को मिली। इस बीच, स्मॉलकैप कंपनी डायनमिक केबल्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। इसके शेयर आज 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुए। आज सुबह यह कामकाज के लिए 422.45 रुपये के लेवल पर खुला, जबकि क्लोजिंग 480 रुपये के लेवल पर हुई है। डायनमिक केबल्स के शेयरों में यह तेजी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से कंपनी को दो नए लाइसेंस मिलने के बाद आई है।

लाइसेंस मिलने से होगा ये फायदा

BIS ने कंपनी को हाई-कंडक्टिविटी एल्यूमिनियम एलॉय स्ट्रैंडेड कंडक्टर्स और थर्मोसेटिंग इंसुलेटेड आर्मर्ड फायर सर्वाइवल केबल्स बनाने का लाइसेंस दिया है। डायनमिक केबल्स ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि ये लाइसेंस क्रमशः 9 अगस्त 2026 और 12 अगस्त 2026 तक वैध रहेंगे। इन लाइसेंसों की सहयोग से कंपनी अब इन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग कर सकेगी। साथ यह सुनिश्चित करेगी कि ये उत्पाद गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरें।

प्रोडक्शन कैपिसिटी में सुधार करेगी कंपनी

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा कि प्रोडक्शन कैपिसिटी में भी सुधार किया जाएगा। पिछले 6 महीनों में मौजूदा प्लांट में डिबॉटलनेकिंग पहल और अतिरिक्त पूंजी निवेश के माध्यम से कंपनी ने अपनी मंथली प्रोडक्शन कैपिसिटी को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये कर लिया है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस बढ़ी हुई क्षमता का पूरा फायदा उत्पाद मिश्रण, ऑर्डर की उपलब्धता और डिलीवरी शेड्यूल पर निर्भर करेगा, जो हर महीने बदल सकता है। यह कदम कंपनी के लिए भविष्य में रेवेन्यू बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

मल्टीबैगर रिटर्न के लिए जानी जाती है कंपनी

बता दें कि छोटी पूंजी वाली कंपनी डायनमिक केबल्स अपने शेयरधारकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में सुमार है। बीते दो वर्षों में शेयरों ने 100 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल में यह 545 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। अगर पांच साल के प्रदर्शन की बात करें, तो शेयर की कीमत 24 रुपये से बढ़कर मौजूदा स्तर तक पहुंच गई, यानी 1,900 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है। कंपनी ने 2017 में BSE पर अपनी शुरुआत की थी और 2022 में NSE पर लिस्ट हुई। इस समय कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,326 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint