मार्केट में बुधवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट टू नेगेटिव हुई लेकिन निचले लेवल से एक बार फिर खरीदारी आई और Nifty 50 Index में 24930 के डे लो लेवल से बाइंग आई और निफ्टी सुबह 10.30 बजे के बाद 25000 के लेवल क पार गया. बाज़ार की इस तेज़ी में आईटी और एफएमसीजी स्टॉक ने योगदान दिया.
Nifty 50 पैक से इंफोसिस के शेयर प्राइस में सबसे अधिक तेज़ी रही. इटरनल और एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा स्टील निफ्टी 50 के अन्य टॉप गेनर्स रहे.
एनबीएफसी स्टॉक में आज प्रेशर देखा जा रहा है. श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे. फार्मा और मेटल सेक्टर में सुस्ती है, जबकि ऑटो सेक्टर में बड़ी तेज़ी के बाद स्थिरता बनी हुई है.
ग्लोबल मार्केट में कमज़ोर सेंटीमेंट्स के बावजूद निवेशकों का जोश कम नहीं हो रहा है और वे एडिशनल टैरिफ की तारीख 29 अगस्त करीब आने के बावजूद बाज़ार में खरीदारी कर रहे हैं.
निफ्टी के लिए 25000 का लेवल रजिस्टेंस ज़रूर है लेकिन पिछले तीन दिनों से यह लेवल लगातार टेस्ट हो रहा है ऐसे में एक ट्रिगर से निफ्टी इस लेवल के पार निकल सकता है.
धीरे धीरे निफ्टी ने 24800 से अपना सपोर्ट शिफ्ट करते हु 24900 की ओर पुश किया है. इस स्ट्राइक प्राइस पर पुट राइटिंग बढ़ रही है. निफ्टी इस लेवल को आने वाले दिनों में बेस बनाकर ऊपर जा सकता है.
निफ्टी अगर 25000 के लेवल से ऊपर क्लोज़िंग देता है तो इसमें 25200 के ऊपरी लेवल देखे जा सकते हैं. निचले लेवल में 24900-24800 का ज़ोन बाइंग ज़ोन की तरह काम कर सकता है. जीएसटी बूस्टर के बाद एफएमसीजी, ऑटो सेक्टर में खरीदारी जारी रह सकती है. सरकार के जीएसटी रिफॉर्म के निर्णय से बाज़ार को नई ऊर्जा मिली है और निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है और वे ट्रंप के दोहरे टैरिफ के बावजूद बाज़ार में खरीदारी कर रहे हैं.
Source: Economic Times