Paras Defence News: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को इस स्टॉक ने 10 प्रतिशत का अपर सर्किट हिट किया है। शेयरों में यह उछाल स्टॉक स्प्लिट होने के बाद दर्ज किया गया है। आज के कारोबार में पारस डिफेंस के शेयर 933.60 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाए, जबकि गुरुवार को 848.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों का रुचि बढ़ गई है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल 7,523.63 करोड़ रुपये है।
1:2 के रेश्यो में हुआ स्प्लिट
कंपनी ने 30 अप्रैल 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो इक्विटी शेयरों में विभाजित करेगी। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट था। स्टॉक स्प्लिट का मकसद लिक्विडिटी और रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी बढ़ाना है। बता दें कि इस कदम को अक्सर कंपनी की फ्यूचर में मैनेजमेंट के विश्वास के संकेत के रूप में देखा जाता है। प्राइस सेटलमेंट के बावजूद स्टॉक का ग्रॉस प्राइस नहीं बदलता है। इसके अलावा, निवेशकों की रुचि भी बढ़ती है।
इन निवेशकों को मिलेगा लाभ
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 4 जुलाई 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। ऐसे में आज की तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयरधारकों का नाम दर्ज होगा, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा। T+1 सेटलमेंट सिस्टम से ट्रेडिंग के एक दिन बाद रिकॉर्ड में शेयरधारक का नाम दर्ज होता है। ऐसे में जो निवेशक गुरुवार तक कंपनी के शेयर खरीद चुके होंगे, उन्हें भी स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint