Bharat Electronics Ltd के शेयर मंगलवार को 2.50% की तेज़ी के साथ 436.00 रुपए के हाई लेवल पर जा पहुंचे. कंपनी के शेयर पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से लगातार बढ़त दिखा रहे हैं. अप्रैल से लेकर अब तक याने पिछले 3 माह में स्टॉक प्राइस 50% तक बढ़ गए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए है.
कंपनी के पास बड़े क्लाइंट बड़े प्रोजेक्ट्स
शेयर बाज़ार का रुख कैसा भी रहा हो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्राइस पिछले दिनों तेज़ी में ही रहे हैं. कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार बढ़ रही है और अब तक यह 71000 करोड़ रुपए से अधिक की ऑर्डर बुक हो चुकी है. डिफेंस मिनिस्ट्री से कंपनी के पास कई ऑर्डर हैं. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन याने ईवीएम भी बनाती है.
अब भारत सरकार की यह डिफेंस कंपनी देश विदेश में अपने प्रोडक्ट का लोहा मनवा रही है. डिफेंस मिनिस्ट्री से लेकर इसरो और चुनाव आयोग तक इस कंपनी के बड़े क्लाइंट हैं. भारत को डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता देने के लिए सरकार ने इस कंपनी की शुरुआत की थी और कंपनी अपने इस उद्देश्य में सफल रही है.
सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत बीईएल ने स्वदेशी तकनीकों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया. आकाश वायु रक्षा शस्त्र प्रणाली इसका एक प्रमुख उदाहरण है. कंपनी ने रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
चार्ट पर लगातार बुलिश है स्टॉक
Bharat Electronics के डेली चार्ट पर देखें तो पिछ्ले तीन माह में एक के बाद एक बड़ी बुलिश कैंडल नज़र आती हैं. स्टॉक में कई बार लास्ट स्विंग लो से खरीदारी आई.बीच में अगर शॉर्ट टर्म शॉर्ट बने भी तो स्टॉक में आई तूफानी खरीदारी ने उन्हें उड़ा दिया. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की अपसाइड रैली जारी है और इसका डेली आरएसआई लगातार खरीदारी के कारण 74 के लेवल पर आ चुका है, जो कि बताता है कि स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में है.
इस स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेशो 58 है, जो कि इंडस्ट्री के पीई रेशो के आसपास ही है. कंपनी ने लगातार ऑर्डर हासिल किये हैं और अपनी ओर निवेशकों को आकर्षित किया है. बीईएल के शेयर प्राइस इतनी तेज़ी से ऊपर की ओर जा रहे हैं कि इसमें रैली रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.
Source: Economic Times