देश की टॉप गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने आज अपने शेयरधारकों को गुड न्यूज दी है। कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया, जिसके बाद इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह उछाल कमजोर बाजार में आया है। कंपनी ने बताया कि आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इन दोनों कॉर्पोरेट एक्शन विचार किया जाएगा। इसके साथ अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। कंपनी के इस ऐलान के बाद इसके शेयरों की डिमांड बढ़ गई है।
इस दिन होगा बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
नजारा टेक्नोलॉजीज की ओर से दाखिल एक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी 12 अगस्त 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक करेगी। इसी बैठक में फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ-साथ कॉर्पोरेट एक्शन पर विचार किया जाएगा। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने की तैयारी कर रही है, जबकि साल 2022 में 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू जारी किया था। फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए 1 जुलाई से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई है। यह विंडो बोर्ड बैठक के नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।
ऐलान के बाद शेयरों में उछाल
बुधवार को नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 1,374 रुपये के लेवल पर कामकाज की शुरुआत किए, जबकि बीते कल ये 1370 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। वहीं, आज के कारोबार के लिए 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 1,405.20 रुपये के भाव पर पहुंचकर इंड्राडे हाई बनाए। हालांकि, दोपहर 3:10 बजे 0.72% के उछाल के साथ 1,379.80 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।
नजारा टेक्नोलॉजीज शेयर प्रदर्शन
अगर नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पिछले कुछ समय में शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में शेयरों ने 53.96% की शानदार बढ़त दर्ज की है। इस साल अब तक (YTD) शेयरों में 37.37% का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले छह महीनों में शेयर 43.54% और तीन महीनों में 36.81% चढ़े हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयरों की बढ़त मामूली रही, इस दौरान 0.12% की बढ़त हासिल की।
Source: Mint