शेयर में लगातार तेजी जारी
इस एलान बाद संभवत सोमवार के कारोबारी सत्र में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर रहेंगे। वैसे आपको बता दे कि पिछले 1 महीने से निवेशक पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर का भाव 1 महीने में 19% तक उछल गया है। वहीं पिछले 3 महीने में शेयर ने 13% रिटर्न दिया है। इस पॉजिटिव खबर के चलते पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड (PNC Infratech Ltd.) शेयर में और अधिक तेजी बढ़ सकती है।
ऑर्डर की डिटेल्स
पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी ने बताया है कि इस 239.94 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर को अगले 24 महीने के समय में पूरा करना है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर आगे डिटेल्स देते हुए कहा है कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान के भरतपुर सिटी में फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट का है। फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट शहर के हीरादास चौराहे से लेकर के कुम्हेर गेट चौराहे तक बनाया जाएगा। पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी को इस प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग से लेकर के उसके प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम संभालना है।
पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी का शेयर बीते शुक्रवार के दिन दो फ़ीसदी की बढ़िया तेजी के साथ 305 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था।
FII के पास भी कंपनी के शेयर
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) भी अपने दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बीते 31 मार्च 2025 के बाद FII की होल्डिंग 7.10% पर थी जो 31 दिसंबर 2024 को 6.94% पर थी।
नुवामा ब्रोकरेज ने हाल में कहीं थी बड़ी बात
हाल के समय में नुवामा ब्रोकरेज की वजह से पीएनसी इंफ्राटेक चर्चा में आ गई थी ब्रोकरेज का कहना है कि पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट भले ही खराब है लेकिन कंपनी का ऑर्डर बुक अभी भी मजबूत बना हुआ है। ब्रोकरेज के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2025 में पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी का ऑर्डर बुक 17800 करोड़ रुपए पर है।
ब्रोकरेज नुवामा ने पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी की FY25 की चौथी तिमाही रिजल्ट के बाद अपने टारगेट प्राइस को 281 रुपए से बढ़ाकर के 286 रुपए कर दिया था। इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा था। हालांकि, फिलहाल शेयर ने ब्रोकरेज के दिए हुए टारगेट प्राइस को टच कर चुकी है।
Q4 रिजल्ट निराशाजनक
पीएनसी इंफ्राटेक कंपनी ने हाल में ही फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया था। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस खास नहीं था। आंकड़ों के मुताबिक–
1– मार्च क्वार्टर में पीएनसी इंफ्राटेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फ़ीसदी से गिरकर के 1410 करोड रुपए पर रिपोर्ट हुआ है।
2– Q4 में पीएनसी इंफ्राटेक का Ebitda मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट से सिकुड़ करके 12.4% पर पहुंच गया था।
3– मार्च क्वार्टर के दौरान पीएनसी इंफ्राटेक का प्रॉफिट सालाना आधार पर 81% से टूट करके 75.5 0 करोड रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले की मार्च क्वार्टर में 395.90 करोड रुपए पर था
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times