इन 8 शेयरों में रेपो रेट घटने से आएगी तेजी? – which 8 stocks can gain momentum due to 50 bps repo rate cut decision in rbi mpc

मार्केट्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करके बाजार को चौंका दिया। साथ ही उसने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) भी एक फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। RBI ने बताया कि उसके देश के आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के इरादे से यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 800 अंकों की अधिक की छलांग लगाकर 82,200 के पार पहुंच गया

Source: MoneyControl