इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक में देखी गई जबरदस्त रैली, पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से लगातार बढ़ी कीमत, क्या आपने खरीदा?

नई दिल्ली:शेयर मार्केट में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को सेंसेक्स 82,820 के लेवल पर खुला और 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,500 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 शुक्रवार को 25,255 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक ये 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,149 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में, बीएसई स्मॉलकैप सेगमेंट के कई शेयरों में लगातार पांचों ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई. हमने यह आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.

Acme Solar Holdings

इस लिस्ट में पहला नाम एक्मे सोलर होल्डिंग्स का आता है. इस स्मॉलकैप स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 18 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं शुक्रवार को यह 296 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 303.94 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 167.75 रुपये का है.

Krsnaa Diagnostics

इस लिस्ट में दूसरा नाम कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का आता है. इस स्मॉलकैप स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 15 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं शुक्रवार को यह 813 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,044 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 625 रुपये का है.

SIRCA Paints India

इस लिस्ट में तीसरा नाम सिरका पेंट्स इंडिया का आता है. इस स्मॉलकैप स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 12 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं शुक्रवार को यह 425 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 427 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 230 रुपये का है.

JTL Industries Ltd

इस लिस्ट में चौथा नाम जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आता है. इस स्मॉलकैप स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं शुक्रवार को यह 86 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 123 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 59 रुपये का है.

Global Health

इस लिस्ट में पांचवा नाम ग्लोबल हेल्थ का आता है. इस स्मॉलकैप स्टॉक में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 10 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं शुक्रवार को यह 1306 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1328 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 935 रुपये का है.

Source: Economic Times