शेयर बाजार में हॉलीडे सेटलमेंट में बदलाव होने के कारण 14 कंपनियों ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में संशोधन किया है। ये स्टॉक्स पहले 8 सितंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किए थे , जबकि आज सेटलमेंट हॉलीडे होने के कारण संशोधन कर 9 सितंबर कर दिया गया है। हालांकि, निवेश को यह ध्यान देना चाहिए कि एक्स डिविडेंड डेट आज यानी 8 सितंबर ही रहेगी। ऐसे में आज शेयरों की खरीद करने वाले निवेशकों को डिविडेंड का फायदा नहीं होगा। वहीं, शुक्रवार को तक जिन शेयरधारकों ने इन 14 कंपनियों के शेयर खरीदे थे, वे डिविडेंड पेआउट के लिए पात्र हैं।
बदलाव करने वाली कंपनियों में ये स्टॉक्स शामिल
आज जिन कंपनियों ने अपनी रिकॉर्ड डेट में संशोधन किया है, उनमें KDDL, मनाली पेट्रोकेमिकल्स, QVC एक्सपोर्ट्स, आरएम श्रीयो स्प्रींकल सिस्टम, ताज एफवीके होटल्स एंड रिसोर्ट्स, तेगा इंडस्ट्रीज और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के नाम शामिल हैं।
Source: Mint