इन 10 स्मॉलकैप स्टॉक ने तूफानी तेज़ी दिखाई, एक साल में निवेशकों की पूंजी दोगुनी हुई

शेयर मार्केट में स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशक यह जानते हैं कि भले ही इस सेगमेंट में रिस्क अधिक हो, लेकिन अगर सही समय पर सही स्टॉक सेलेक्शन करके निवेश किया जाए तो बड़ा रिटर्न मिल सकता है. हम यहां ऐसे 10 स्मॉलकैप स्टॉक का ज़िक्र करेंगे, जिनमें निवेशकों को पिछले साल 15 अगस्त से इस साल 15 अगस्त तक दोगुना मुनाफा मिला है. पिछले एक साल में 21 स्मॉलकैप स्टॉक ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से भी ज़्यादा कर दिया है और बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 100% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है.

इन सभी 21 स्टॉक में एक बात कॉमन है कि इनमें को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश है. इसके अलावा इनमें रिटेल इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन भी मज़बूत है. पिछले एक साल में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक में कारट्रेड टेक, फ़ोर्स मोटर्स, पारादीप फ़ॉस्फ़ेट्स और गॉडफ़्रे फिलिप्स इंडिया शामिल हैं. इनमें से टॉप 10 स्मॉलकैप स्टॉक में से प्रत्येक ने एक साल में 130%-330% की ग्रोथ दर्ज की है.

NACL Industries Ltd

एनएसीएल इंडस्ट्रीज में पिछले वर्ष के दौरान 335% की ग्रोथ हुई और यह स्टॉक जो 61 रुपये से बढ़कर 266 रुपये हो गया. जून तिमाही तक इस स्टॉक में एफआईआई होल्डिंग 0.03% थी, जबकि खुदरा होल्डिंग 12.46% थी.

63 Moons Technologies Ltd

63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयर में पिछले साल 180% की ग्रोथ हुई और यह स्टॉक 332 रुपये से बढ़कर 931 रुपये हो गया. जून तिमाही तक इस स्टॉक में एफआईआई के पास 2.20% और खुदरा निवेशकों के पास कंपनी की 23.59% हिस्सेदारी थी.

Cartrade Tech Ltd

कारट्रेड टेक के स्टॉक में पिछले एक साल में 180% की तेज़ी आई और यह स्टॉक 828 रुपये से बढ़कर 2,317 रुपये पर पहुंच गया. जून तिमाही में एफआईआई के पास 67.30% की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी थी, जबकि खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 11.13% थी.

JSW Holdings Ltd

जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स के शेयर प्राइस में पिछले साल में 172% की बढ़ोतरी देखी गई, जो 6,487 रुपये से बढ़कर 17,664 रुपये हो गया. जून के आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई की हिस्सेदारी 22.61% और खुदरा हिस्सेदारी 6.19% थी.

Vimta Labs Ltd

विमता लैब्स के शेयरों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 166% की ग्रोथ हुई और यह 248 रुपये से बढ़कर 660 रुपये पर पहुंच गया. जून तिमाही तक एफआईआई के पास 3.49% तथा खुदरा निवेशकों के पास 22.59% हिस्सेदारी थी.

Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के शेयर प्राइस पिछले 12 महीनों में 156% बढ़कर 134 रुपये से 342 रुपये हो गए. जून तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि एफआईआई की हिस्सेदारी 3.09% और खुदरा हिस्सेदारी 14.18% है.

Source: Economic Times