मार्केट्स
#MarketsWithMC | Top Trading Ideas: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में रौनक देखने को मिली। 130 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ पहुंचा 24750 के करीब कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी रही। INDIA VIX लगातार तीसरे दिन फिसलकर 15 के करीब पहुंचा। कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। CDSL और CAMS में भी मजबूती देखने को मिली। उधर क्लाइंट बेस बढ़ने से एंजेल वन में रौनक रहा। फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिला। इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
Source: MoneyControl