इन फैक्टर्स से तय होगी आज शेयर बाजार की चाल, निफ्टी के लिए ये लेवल महत्वपूर्ण

Stock Market Outlook: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 0.45% टूटकर 80,235.59 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.40% की गिरावट के साथ 24,487.40 के लेवल पर बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि मार्केट में आगे भी कंसोलिडेशन जारी रहेगा। निवेशक अमेरिकी टैरिफ को लेकर को घोषणा और इस सप्ताह के आखिर में होनी वाली अमेरिका-रूस बातचीत के निष्कर्ष पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं।

निफ्टी के लिए ये लेवल अहम

सेंट्रम ब्रोकिंग लिमिटेड के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट नीलेश जैन ने कहा, मार्केट में ऊपर स्तर पर बरकरार रहने में विफल रहा। निफ्टी ने दोबारा 24,700 के रजिस्टेंस का सामना किया, जो ऊपर की ओर बढ़त को सीमित करता रहा है। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने एक अपर सैडो के साथ बियरिश कैंडल बनाया है, जो हायर जोन में सेलिंग प्रेसर को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पुलबैक के लिए इंडेक्स का 24,500 के स्तर को दोबारा छुना होगा, जिससे 24,700 के परीक्षण का दरवाजा खुल सकता है। नीलेश जैन ने आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि निफ्टी को 24,330 के लेवल पर सपोर्ट है, जबकि रजिस्टेंस 24,700 के बीच रेंजबाउंड करेगा।

गिफ्ट निफ्टी में उछाल

गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़ोतरी के साथ कामकाज कर रहा था। NSE IX पर यह 61 अंकों की तेजी के साथ 24,616 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में सेंसेक्स-निफ्टी में कामकाज की शुरुआत सकारात्मक होने की उम्मीद है।

तेजी के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बंद हुए। महंगाई के आंकड़ों ने अगले महीने फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ा दी है, जिसकी वजह से यह तेजी देखने को मिली। Dow Jones 483.52 अंक या 1.10% की बढ़ोतरी के साथ 44,458.61 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 72.31 अंक या 1.13% मजबूत होकर 6,445.76 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 296.50 अंक या 1.39% चढ़कर 21,681.90 के लेवल पर बंद हुआ।

Source: Mint