जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मार्केट कैप 12283 करोड रुपए का है। कंपनी का शेयर साल 2025 में अब तक इन्वेस्टर्स को 16% का रिटर्न दे चुका है। Jammu and Kashmir Bank Ltd का शेयर बैंकिंग सेक्टर में आउटपरफॉर्म करने वाला शेयर साबित हुआ है। पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 9% की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले एक महीने में 4% की पॉजिटिव मोमेंटम नजर आई है हालांकि हफ्ते भर से शेयर में 4% का नेगेटिव रिटर्न भी देखने को मिला है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक का 52 वीक का हाई लेवल 123 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 86 रुपए है।
बैंक का बिजनेस अपडेट
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बीते सोमवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर का बिजनेस अपडेट भी जारी किया था जिसमें बैंक ने बताया कि उनका टोटल बिजनेस ग्रोथ सालाना आधार पर 9.5% से बढ़कर के 2,49,784 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं टोटल डिपाजिट सालाना आधार पर 12% से बढ़कर 148542 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान बैंक का टोटल एडवांस्ड 5.5% की सालाना दर से चढ़कर 104039.84 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो सार्वजनिक तौर पर मौजूद डाटा के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में 60 कंपनियों के स्टॉक मौजूद है। जिसकी कुल नेट वर्थ 6618.7 करोड़ रुपए है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में अजमीरा रियल्टी, CEAT, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, LT फूड्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डी नूरा, इंडो काउंट, और जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स जैसे स्टॉक्स मौजूद है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times