Infosys Ltd के शेयर बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 1,517.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 6.29 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में स्टॉक 6% के आसपास की गिरावट में आ चुका है, लेकिन इसमें पिछले तीन दिनों में 1480-1500 के ज़ोन में बाइंग आई है. फिलहाल इंफोसिस के डेली चार्ट पर दिख रहा है कि पिछले तीन दिनों से स्टॉक अपने लो लेवल को डिफेंड कर रहाहै. इंफोसिस के डेली चार्ट पर ऐसा स्ट्रक्चर बन रहा है कि उसे कम स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड किया जा सकता है.
इंफोसिस को 1515 रुपए के लेवल पर 1485 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 1585 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं. इस तरह यह 1:1.25 रिक्स रिवॉर्ड का ट्रेड बन रहा है. Infosys में पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट हुई है और अब यह ओवर सोल्ड ज़ोन से वापसी कर रहा है. यह स्टॉक 1480-1500 के बाइंग ज़ोन में ओवर सोल्ड होने के बाद ही पहुंचा. अब भी इस स्टॉक में डेली आरएसआई याने मोमेंटम इंडिकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 34 पर बना हुआ है. इस निचले लेवल पर इस स्टॉक में बाइंग आना स्वाभाविक है, जो आती दिख भी रही है.
इसके अलावा इस स्टॉक में पिछले तीन दिनों का प्राइस एक्शन ऐसा रहा है जिसमें कि डेली चार्ट पर किसी भी कैंडल ने प्रिवियस कैंडल का लो लेवल ब्रेक नहीं किया है. ये एक पॉज़िटिव संकेत है. अब जब तक इस स्टॉक में 1485 का लेवल ब्रेक नहीं होता, तब तक इस निचले लेवल से बाइंग आ सकती है.
इंफोसिस के शेयर प्राइस में कमज़ोरी अब भी है,लेकिन अब यह निचले स्तर से ऊपर उठने लगा है और इसमें एक पुलबैक आ सकता है और इसका प्राइस 1585 रुपए तक जा सकता है. निचले स्तर पर देखें तो अगर इंफोसिस के शेयर प्राइस 1485 रुपए के लेवल से नीचे जाते हैं तो यह स्टॉक और कमज़ोर हो जाएगा और 1440 रुपए के लेवल पर अपना नेक्स्ट सपोर्ट तलाश कर सकता है.
Source: Economic Times