आरबीआई पॉलिसी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, इन चार स्टॉक्स में खरीदारी करने पर होगी तगड़ी कमाई

Top 4 Intraday Stocks: आरबीआई द्वारा उम्मीद से ज्यादा कटौती से तेजड़ियों का जोश हाई नजर आया। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25000 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार 56,500 के पार निकला। INDIA VIX लगातार चौथे दिन फिसलकर 15 के नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एबीबी इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने कैम्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी एएमसी पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने अमारा राजा एनर्जी मोबिलिटी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ABB India

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने ABB India के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 6200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 168.50 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 275 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 140 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः CAMS Future

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने CAMS में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CAMS में 4287 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4180 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HDFC AMC

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने HDFC AMC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC AMC में 4919 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4950 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4875 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Amara Raja Energy Mobility

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Amara Raja Energy Mobility का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Amara Raja Energy Mobility के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1001 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 1150 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl