आज TCS शेयरधारकों को देगी बड़ा तोहफा! Q1 रिजल्ट से पहले शेयरों में गिरावट

TCS Q1 Results Update: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) गुरुवार, 10 जुलाई को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे पेश करेगी। कंपनी तिमाही रिजल्ट के साथ-साथ अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दे सकती है। रिपोर्ट की जा रही तिमाही के लिए कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी की ओर से क्वार्टर रिजल्ट पेश करने से पहले इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

रिजल्ट से पहले शेयरों में गिरावट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 3,380 के लेवल पर कामकाज के लिए खुले, जबकि बुधवार को 3383.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं, दोपहर 3:15 बजे ये 0.071% की गिरावट के साथ 3,381.40 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।

निवेशकों को इन 5 बातों पर रखनी चाहिए नजर

1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर नए टैरिफ के ऐलान बाद क्या मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर के डिमांड पर असर पड़ रहा है?

2.TCS के रेवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा अमेरिका और यूरोप से आता है। लेकिन इन मार्केट्स में ग्रोथ सुस्त है। क्या इसकी वजह से क्लाइंट्स में कटौती आई है।

3.TCS के पास बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर जैसे बड़े सेगमेंट हैं। क्या इनके क्लाइंटों में गिरावट आई है। इन सेक्टर का आउटलुक क्या है?

4.इस बार TCS के मार्जिन में प्रेसर देखा जा सकता है। इसकी क्या वजह होगी?

5.ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) के विस्तार कंपनी की ग्रोथ पर प्रभाव और डेवलपमेंट का नया रास्ता हो सकते हैं?

अब तक 90 बार जारी कर चुकी है डिविडेंड

बता दें कि कंपनी अप्रैल-जून 2025 तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। ट्रेडलाइन डेटा के मुताबिक, कंपनी 28 अक्टूबर 2004 के बाद से अब तक कुल 90 बार लाभांश घोषित कर चुकी है। वहीं, पिछले 12 महीनों में 126 रुपये का डिविडेंड का जारी किया है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint