Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में बुधवार को बढ़ोतरी के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.65% की तेजी के साथ 82,726.64 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि 159 अंक या 0.63% की तेजी के साथ 25,219.90 के लेवल पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल-जून 2025 के नतीजे निकट भविष्य में मार्केट की चाल को तय करने के लिए प्रमुख फैक्टर बना रहेगा, जिसकी वजह से स्टॉक स्पेसफिक एक्शन जारी रहेगा।
Gift Nifty में उछाल
वहीं, गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है। NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 44 अंकों के उछाल के साथ 25,297 के करीब कामकाज कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़ोतरी के साथ कारोबार शुरू होने की पूरी उम्मीद है।
अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी
अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो बुधवार को यहां भी पॉजिटिव क्लोजिंग हुई। दरअसल, यूरोपियन यूनियन के साथ ट्रेड डील पर आशवाद की वजह से यह निवेशकों ने खरीददारी की। Dow Jones 1.14% मजबूत होकर 45,010.29 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.78% की बढ़ोतरी के साथ 6,358.91 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.61% चढ़कर 21,020.02 के लेवल पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint