Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में गुरुवार को तेज गिरावट के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। सेंसेक्स 542.47 अंक या 0.65% टूटकर 82,184.17 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 157.81 अंकों या 0.63% की गिरावट के बाद 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनियों के तिमाही नतीजों में अनिश्चितता की वजह से निवेशकों का सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। हालांकि, मार्केट में स्टॉक स्पेसफिक एक्शन जारी रहेगा।
गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट
कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। यह 115 अंक टूटकर 24,980 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर आज गिरावट के साथ कामकाज की शुरुआत होने की पूरी संभावना है।
अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार पर नजर डालें, तो यहां गुरुवार को मिक्स-अप क्लोजिंग हुई। S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर क्लोजिंग दिए। इन दोनों इंडेक्सों में यह उछाल गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का Q2 रिजल्ट आने के बाद और अन्य हैवीवेट AI स्टॉक में तेजी की वजह से आया। बीते कल Dow Jones 0.70% अंक कमजोर होकर 44,693.91 के लेवल बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.07% अंक चढ़कर 6,363.35 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.18% अंकों की बढ़ोतरी के साथ 21,057.96 के स्तर पर बंद हुआ।
इंडिया-ब्रिटेन FTA का दिखेगा असर
इसके अलावा, आज शेयर मार्केट में इंडिया-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का भी असर देखने को मिलेगा। गुरुवार को दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस डील से सालाना 34 अरब डॉलर व्यापार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जबकि 99 प्रतिशत इंडियन एक्सपोर्ट्स पर टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, व्हिस्की, कार, मेडिकल डिवाइस और कॉस्मैटिक सामानों जैसे ब्रिटिश प्रोडक्ट्स भारत में सस्ते होंगे।
Source: Mint