आज शेयर बाजार में खुशखबरी की बरसात! 5 बड़ी खबर जिनका खुलते ही होगा असर

आज शेयर बाजार में निवेशकों के लिए दमदार खबरों की लाइन लगी हुई है. GST में बड़े रिफॉर्म्स की तैयारी, ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पॉजिटिव नतीजों की उम्मीद, भारत पर सेकेंडरी 25% टैरिफ हटने की संभावना, स्टील सेक्टर को एंटी डंपिंग ड्यूटी से राहत और S&P का रेटिंग अपग्रेड जैसी बड़ी खबरों ने बाजार को रफ्तार दी है. साथ ही FIIs के रिकॉर्ड शॉर्ट्स से शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद बढ़ी है.

1-GST में बड़े रिफॉर्म आने वाले
सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले दौर की GST सुधार प्रक्रिया तेज होगी. दरें आसान होंगी, कॉमन मैन की जेब पर बोझ कम होगा और MSMEs को राहत मिलेगी. इससे खपत बढ़ेगी और कई सेक्टरों को फायदा होगा.

2-ट्रंप-पुतिन मुलाकात से उम्मीदें
अलास्का में होने वाली हाई-प्रोफाइल मीटिंग से यूक्रेन युद्ध पर पॉजिटिव संकेत निकलने की उम्मीद है. अगर वार्ता आगे बढ़ी तो जियोपॉलिटिकल टेंशन घटेगी और ग्लोबल मार्केट्स में राहत मिलेगी.
3-भारत से हट सकता है 25% सेकेंडरी टैरिफ

अमेरिका की सख्ती नरम होने की संभावना है. अगर भारत पर लग रहे सेकेंडरी 25% टैरिफ हटे तो भारतीय एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा. खासकर टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग और मेटल सेक्टर के लिए राहत.
4- स्टील सेक्टर को राहत
सरकार ने स्टील इंडस्ट्री को राहत दी है. एंटी-डंपिंग ड्यूटी फिलहाल जारी रहेगी, जिससे लोकल कंपनियों को विदेशी दबाव से बचाव मिलेगा. स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद है.
5-S&P का रेटिंग अपग्रेड
ग्लोबल एजेंसी S&P ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है. इससे विदेशी निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा और रुपया भी मजबूत रह सकता है.
5-FIIs के रिकॉर्ड शॉर्ट्स
फॉरेन इन्वेस्टर्स के रिकॉर्ड शॉर्ट पोजिशन अब शॉर्ट कवरिंग को मजबूर करेंगे. इसका सीधा फायदा निफ्टी और बैंक निफ्टी को मिलेगा.
कुल मिलाकर, घरेलू रिफॉर्म्स से लेकर ग्लोबल पॉलिटिक्स और रेटिंग एजेंसियों तक – हर तरफ से पॉजिटिविटी का माहौल है. बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है और निवेशकों का मूड बनेगा जोश से भरा हुआ.

Source: CNBC