आज ये फैक्टर्स तय करेंगे सेंसेक्स निफ्टी की चाल, Gift Nifty में गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को आईटी सेक्टर में भारी गिरावट और निवेशकों की ओर सतर्कता अपनाने के बाद तेज गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.82% की गिरावट के बाद 82,500.47 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 205.41 अंक या 0.81% की गिरावट के साथ 25,149.85 के लेवल पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेड को लेकर होने की वाली अनिश्चितातओं की वजह से मार्केट में कंसोलिडेशन मोड जारी रहे सकता है। निवेशक डोमैस्टिक मैक्रो डेटा, CPI और WPI डेटा पर अपना फोकस रखेंगे।

गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट

सोमवार को गिफ्ट निफ्टी गिरावट के साथ कामकाज कर रहा था। NSE IX पर 20 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 25,171.50 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो दलाल स्ट्रीट पर सुस्त शुरुआत का संकेत है।

ऐसा रहा अमेरिकी बाजार का हाल

वहीं, अमेरिकी मार्केट में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट मेटा फ्लेटफॉर्म्स के दबाव में देखने को मिली। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने और अगले महीने कनाडा से इम्पोर्ट पर 35 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान के बाद मार्केट प्रभावित हुआ है। Dow futures में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि S&P 500 और नैस्डैक फ्यूचर क्रमश: 30 और 100 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सोने की कीमतों में उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर यूरोपीय संघ और मैक्सिको से पर 30% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद सोने की डिमांड बढ़ी है। सोमवार को सोने के भाव तीन सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए।

Source: Mint