आज मार्केट इन फैक्टर्स का रहेगा दबदबा, निफ्टी 24,700 लेवल को कर सकता है क्रॉस

Stock Market Live Updates 13 August: शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.37% की बढ़ोतरी के साथ 80,539.91 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 131.95 अंक या 0.54% की तेजी के साथ 24,619.35 के लेवल पर बंद हुआ। यह तेजी जुलाई महीने में खुदरा महंगाई की दर 8 साल के निचले स्तर पर आने की वजह आई, जबकि जियो-पॉलिटिकल एक्शन जारी रहा। जानकारों का कहना है कि मार्केट में रेंज बाउंड एक्शन जारी रहेगा।

24,700 के ऊपर जा सकता है निफ्टी

LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, निफ्टी बुधवार को शुरुआती अनिश्चितता के बाद पूरे दिन मजबूत बना रहा। यह कई दिनों के हाई लेवल पर बंद हुआ, जिससे टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच बेहतर सेंटीमेंट का संकेत मिला। डेली RSI ने हाल ही में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर में इंट्री की है और दिनों की अनिर्णय की स्थिति के बाद भी यह गति बरकरार है। सेंटीमेंट में सुधार के संकेत मिलने के साथ निफ्टी के 24,700 के रजिस्टेंस लेवल से ऊपर जाने की संभावना बढ़ गई है।

गिफ्ट निफ्टी में मामूली उछाल

वहीं, गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। यह आज सुबह NSE IX पर 23 अंकों के उछाल के साथ 24,689 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में आज भी दलाल स्ट्रीट पर पॉजिटिव ओपनिंग होने की संभावना है।

DII/FPI एक्शन

बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3644 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। वहीं, डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 5624 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीददारी की।

US मार्केट में ऐसी हुई क्लोजिंग

अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो बुधवार को यहां भी कारोबार की समाप्ति बढ़त के साथ हुई। S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक ने लगातार दूसरे नए क्लोजिंग हाई को हिट किए। यह उछाल फेड रेट में कटौती की उम्मीदों की वजह से आई है। Dow Jones 463.66 अंक या 1.04% की रैली के साथ 44,922.27 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 20.82 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 6,466.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 31.24 अंक या14% की बढ़ोतरी के साथ 21,713.14 के लेवल पर बंद हुआ।

Source: Mint