आज कैसी रहेगी निफ्टी-सेंसेक्स की ओपनिंग? Gift Nifty ने दिया ये संकेत

Stock Market Live Update Today: शेयर बाजार में बुधवार को मामूली रेंज मूवमेंट के बाद गुरुवार को निफ्टी में भारी उथल-पुथल देखने को मिला। यह उतार-चढ़ाव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद देखा गया। दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक टूट चुका था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,665 के करीब आ गया था। हालांकि, ट्रेडिंग सेशन के आखिरी घंटे में जोरदार रिकवरी देखने को मिली, लेकिन फिर भी बाजार लाल निशान में ही बंद हुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स 296.28 अंक या 0.36% टूटकर 81,185.58 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 86.71 अंक या 0.35% गिरकर 24,768.35 के लेवल पर बंद हुआ।

गिफ्टी में भारी गिरावट

वहीं, आज के सुबह गिफ्ट निफ्टी भारी गिरावट देखी जा रही है। यह NSE IX पर लगभग 146 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24,725 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी गिरावट के साथ कामकाज की शुरुआत होने की संभावना है।

अमेरिकी बाजार में भी गिरावट

अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो गुरुवार को यहां भी ताजा कॉर्पोरेट अर्निंग और इकोनॉमी डेटा की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली। Dow Jones 330.30 अंक या 0.74% टूटकर 44,130.98 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 23.51 अंक या 0.37% कमजोर होकर 6,339.39 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा,Nasdaq Composite 7.23 अंक या 0.03% टूटकर 21,122.45 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि जुलाई महीने में S&P 500 इंडेक्स ने 2.17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि नैस्डैक 3.7% चढ़ा है। वहीं, Dow 0.08% की मामूली बढ़ोतरी हासिल की है।

Source: Mint