कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट
कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट इस क्वार्टर में 22.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 18% और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में लगभग 14% अधिक है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस क्वार्टर में 296.1 करोड़ रुपये रहा, यह तिमाही आधार पर 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है और सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
क्या कहा कंपनी के चेयरमैन ने?
केल्टन टेक के चेयरमैन निरंजन चिंताम ने कहा कि कंपनी के पहली तिमाही के मज़बूत नतीजे उसके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाते हैं. उन्होंने ग्राहकों को सस्टेनेबल सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए “एआई-फर्स्ट” नज़रिया अपनाया, साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और एजेंटिक एआई नामक एआई-आधारित समाधान प्रदान किए. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने एआई-केंद्रित कार्य पर गर्व है और ग्राहक उनके समयबद्ध और अनुकूलन योग्य समाधानों को महत्व देते हैं.
उन्होंने आगे यह कहा कि कंपनी का रेवेन्यू ₹2,873 मिलियन से बढ़कर ₹2,961 मिलियन हो गया, और EBITDA में 18.5% की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह तिमाही सभी हितधारकों को लाभ पहुँचाने के लिए “AI-फर्स्ट” नज़रिए का इस्तेमाल करने में उनके कौशल और सफलता को दिखाती है.
कंपनी ने एक अधिक सहयोगात्मक वातावरण बनाने के लिए अपनी एजेंटिक AI और जेनरेटिव AI क्षमताओं को एडवांस किया है, और उनके AI-संचालित मॉडलों ने प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, डेटा इंजीनियरिंग और क्लाउड इंजीनियरिंग में काम को बेहतर बनाया है – जिससे ग्राहकों को बेहतर नतीजे मिले हैं.
पेनी स्टॉक पर FII भी बुलिश
इस पेनी स्टॉक में एफआईआई भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 1.07% से बढ़ाकर 1.27% कर दिया है.
शेयर परफॉरमेंस
हालांकि एक साल में तो यह स्टॉक 13 प्रतिशत तक गिरा है, लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 541 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 35.50 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 19 रुपये है.
Source: Economic Times