Lumax Auto Tech : ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ल्यूमेक्स ऑटो टेक साल 2025 की मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो रही है. इस साल कंपनी का शेयर 50 फीसदी मजबूत हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक को 2025 का राइजिंग स्टार बताया है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए करंट प्राइस से 26 फीसदी और तेजी की उम्मीद जताई है. वैसे यह शेयर लगातार मजबूत प्रदर्शन करने वाला साबित हुआ है. इसने एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
असली मल्टीबैगर : 1 साल में 100%, 5 साल में 1150% रिटर्न
ल्यूमेक्स ऑटो टेक (Midcap Stocks) के रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है;. इस स्टॉक ने 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न दिया है तो 3 साल का सीएजीआर 76 फीसदी और 5 साल का सीएजीआर 66 फीसदी रहा. यानी 5 साल में इसमें 1100 फीसदी से अधिक एबसॉल्यूट रिटर्न मिला है. 10 साल में सीएजीआर 36 फीसदी रहा.
1 साल का रिटर्न : 100%
3 साल का रिटर्न : 76%
5 साल का रिटर्न : 66%
10 साल का रिटर्न : 36%
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि ल्यूमेक्स ऑटो टेक (LATL) ने एक बेहतरीन तिमाही प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT सलाना बेसिस पर 50%, 70%, और 32% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 170 बेसिस अंक बढ़कर 13.8% हो गया. यह सुधार बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और IAC इंडिया और ग्रीनफ्यूल एनर्जी जैसी सहायक कंपनियों के अधिक योगदान के कारण हुआ.
सबसे बड़ा ग्राहक M&M : प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर
सहायक कंपनी आईएसी इंडिया ने इस तिमाही में M&M के 2 नए बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) मॉडलों (BE6 और XEV 9e) के लिए इंटीग्रेटेड कॉकपिट कंसोल और डोर पैनल का उत्पादन शुरू किया. आईएसी इंडिया इन कंपोनेंट्स का एकमात्र सप्लायर है और थार रॉक्स के लिए भी सप्लाई कर रहा है. बीईवी के लिए प्रति वाहन कंटेंट 40,000-45,000 रुपये है, जो आईसीई मॉडल से काफी अधिक है.
कंपनी ने हाल ही में पुणे के चाकन में M&M के बीईवी प्रोडक्शन प्लांट के पास 2 नई सुविधाओं का उद्घाटन किया. इनमें से एक सुविधा पूरी तरह से M&M को समर्पित है. आईएसी इंडिया भविष्य के M&M मॉडल के लिए सप्लायर बनने की कोशिश कर रहा है.
IAC इंडिया अब 100% सहायक कंपनी
ल्यूमेक्स ऑटो टेक ने आईएसी इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 75% से बढ़ाकर 100% कर ली है. इससे ल्यूमेक्स ऑटो टेक के शेयरधारकों को मिलने वाला लाभ बढ़ेगा. कंपनी ने आगे आईएसी इंडिया को ल्यूमेक्स ऑटो टेक में मर्ज करने की योजना बनाई है, जिससे कंपनी के कैश फ्लो में सुधार होगा.
मिड टर्म प्लान : नॉर्थस्टार का अनावरण
कंपनी ने FY26-31 के लिए अपनी अगली मध्यम अवधि की योजना ‘नॉर्थस्टार’ पेश की है. इसके मुख्य लक्ष्य हैं:
रेवेन्यू में न्यूनतम 20% की सालाना ग्रोथ (CAGR).
20% EBITDA मार्जिन का लक्ष्य.
20% से अधिक RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड).
फ्यूचर एंड क्लीन मोबिलिटी से 20% से अधिक रेवेन्यू योगदान.
कंपनी का उद्देश्य FY25-28 के बीच अपने कंसो EBITDA को डबल करना है.
स्टॉक पर BUY रेटिंग, 1,220 रुपये टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने ल्यूमेक्स ऑटो टेक पर खरीदारी की सलाह दी है और 1,220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी इंडस्ट्री में लगातार बेहतर कर रही है. इसमें प्रति वाहन कंटेंट बढ़ा है, जो नए और विशिष्ट प्रोडक्ट्स और मुनाफा बढ़ाने वाली अधिग्रहण योजनाओं की वजह से हुआ है.
M&M के सप्लायर नेटवर्क में इसकी मजबूत मौजूदगी है, जो घरेलू पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. FY26 के लिए M&M का आउटलुक मजबूत दिखता है, जिससे कंपनी की कमाई में भी बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
EBITDA मार्जिन में सुधार पहले से ही आईएसी इंडिया और ग्रीनफ्यूल एनर्जी के अधिग्रहण की वजह से अनुमानित था, और अब यह वास्तविक नतीजों में दिख रहा है. ब्रोकरेज ने अपने EPS अनुमानों को FY27E तक आगे बढ़ाया है और स्टॉक को 20x FY27E EPS 61.0 रुपये पर वैल्यू करते हुए टारगेट प्राइस 1,220 रुपये दिया है. किसी भी नए अधिग्रहण या क्लाइंट के जुड़ने से स्टॉक को अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express