अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे जैसे ही आए दोपहर 1.45 बजे की 15 मिनट की कैंडल हाईली वोलेटाइल बनी, जिसकी रेंज 12375 डाउन साइड और 12641 अपसाइड रही. हालांकि बाज़ार बंद होते होते अल्ट्राटैक सीमेंट के शेयरों की वोलिटिलिटी कम हो गई.
अल्ट्राटेक सीमेंट ने जून तिमाही में अपने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 49% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,495 करोड़ रुपये की तुलना में 2,226 करोड़ रुपये रहा. आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी का राजस्व 21,275 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 18,818 करोड़ रुपये से 13% अधिक है.
कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 2,482 करोड़ रुपये से क्रमिक रूप से 10% कम रहा.
राजस्व (कुल राजस्व) भी तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 8% घटकर 21,275 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 23,063 करोड़ रुपये था.
अल्ट्राटेक ने वर्ष दर वर्ष 9.7% की कंसोलिडेट ग्रोथ दर्ज की, जिसमें इंडिया सीमेंट्स का योगदान भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त तिमाही में उसकी प्राप्तियों में साल-दर-साल 2.4% और तिमाही-दर-तिमाही 2.2% का सुधार हुआ. अल्ट्राटेक का EBITDA 4,591 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 3,186 करोड़ रुपये से 44% अधिक है.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में प्रति मीट्रिक टन परिचालन EBITDA (Rs/Mt) 1,198 रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 899 रुपये/Mt था.
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्राइस नतीजे आने से पहले ही इस माह की शुरुआत से ही हायर हाई पैटर्न बनाकर ऊपर जा रहे हैं. कंपनी को अच्छे नतीजों की उम्मीद थी जो कायम रही. अब अगर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्राइस 12700 रुपए के पार जाते हैं तो इस स्टॉक में फ्रेश ब्रेकआउट होगा. निचले स्तर पर 12000 का साइकोलॉजिकल लेवल अहम सपोर्ट है.
Source: Economic Times