अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ लागू, ब्रिटेन को मिली छूट

Trump Tariffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने वाले फैसले को लागू कर दिया है। अब स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स पर 25 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत वसूला जाएगा। ट्रंप ने कुछ दिन पहले डोमैस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इस फैसले का ऐलान किया था। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से मार्च 2025 के बाद से दूसरी बार टैरिफ में बढ़ोतरी की है। ट्रंप के इस फैसले से भारत की ऑटोमोबाइल और स्टील इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान होने की उम्मीद है।

आदेश में कही गई हैं ये बातें

ग्लोबल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि पहले के टैरिफ स्तर ने डोमैस्टिक इंडस्ट्रीज को उनकी लंबे समय की व्यवहार्यता के लिए जरूरी उत्पादन क्षमता और उपयोगिता दर को प्राप्त करने और बनाए रखने और प्रत्याशित राष्ट्रीय रक्षा जरूरतों को पूरा करने की “अभी तक” अनुमति नहीं दी है।

व्हाइट हाउस ने एक्स पर दी जानकारी

व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए टैरिफ बढ़ोतरी की जानकारी दी। पोस्ट में कहा, ‘मौजूदा टैरिफ बढ़ोतरी से घरेलू उद्योगों को अधिक समर्थन मिलेगा और स्टील, एल्युमीनियम और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के आयात से पैसा होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे को कम करने या समाप्त करने में मदद मिलेगी।’

ब्रिटेन के लिए बड़ी राहत

ट्रंप प्रशासन ने ब्रिटेन से स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर नई टैरिफ पॉलिसी को नहीं लागू किया है। इस पर 25 प्रतिशत टैरिफ ही लागू रहेगा। ऐसे में ब्रिटेन को 9 जुलाई 2025 तक का समय मिल गया है। बता दें कि पिछले महीने दोनों देशों ने व्यापार बाधाओं को कम करने के लिए बातचीत की थी, लेकिन अभी तक टैरिफ पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।

यूरोपीय संघ ने जाहिर की नाराजगी

बता दें कि ट्रंप के इस फैसल पर अमेरिका का प्रमुख ट्रेड पार्टनर यूरोपीय संघ ने नाराजगी जाहिर की है। यूरोपीय संघ ने बीते दिनों कड़े शब्दों में कहा था कि वह इस मनमाने टैरिफ के खिलाफ एक्शन लेन के लिए तैयार है। यूरोपीय संघ ने आगे कहा कि यह कदम अमेरिका और उसके बीच चल रही व्यापार समझौते के लिए बातचीत ने निकले वाले समाधान को कमजोर करता है।

Source: Mint