यह फ्लोर प्राइस आज (21 अगस्त) के क्लोजिंग प्राइस ₹7,920 के मुकाबले करीब 2% डिस्काउंट पर है। आज अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 0.47% की तेजी के साथ 7,920 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जो कि ₹37 की तेजी है।
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर बेचेंगी 1.25% हिस्सेदारी
ब्लॉक डील से जुड़े पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन CNBC-TV18 की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी इस डील के जरिए अपनी 1.25% हिस्सेदारी बेचेंगी। फिलहाल उनके पास कंपनी में 3.36% हिस्सेदारी है, जो कि 48.34 लाख शेयरों के बराबर है।
पिछले 6 महीनों में 25.37% चढ़ा अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर
अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर आज 0.47% की तेजी के साथ 7,920 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में इस शेयर में 9.17% और 6 महीने में 25.37% की तेजी देखने को मिली। इस साल अब तक भी इस शेयर में 7.47% और पिछले एक साल में 17.29% की तेजी देखने को मिली। – इसके लिए हैडिंग….
Q1 में कंपनी का मुनाफा 42% बढ़ा
अपोलो हॉस्पिटल्स ने अप्रैल से जून 2025 (पहली तिमाही) के दौरान अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी को इस तिमाही में ₹433 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹305 करोड़ के मुकाबले 42% ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी की कुल कमाई (ऑपरेशनल रेवेन्यू) भी बढ़कर ₹5,842 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹5,086 करोड़ थी। इसका मतलब है कि कंपनी की सर्विस से होने वाली आमदनी में 15% की बढ़ोतरी हुई है। यह दिखाता है कि अपोलो हॉस्पिटल्स का बिजनेस लगातार अच्छा चल रहा है और कंपनी की ग्रोथ सही दिशा में है।
तिमाही आधार पर भी अपोलो हॉस्पिटल्स का परफॉर्मेंस बेहतर रहा
अपोलो हॉस्पिटल्स का Q1FY26 का परफॉर्मेंस पिछली तिमाही यानी Q4FY25 के मुकाबले भी बेहतर रहा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) तिमाही आधार पर 11% बढ़कर ₹433 करोड़ पहुंच गया, जो Q4FY25 में ₹390 करोड़ था। वहीं, कंपनी की टॉपलाइन (कुल आय) भी Q4FY25 के ₹5,592 करोड़ से बढ़कर 4.5% की ग्रोथ के साथ ₹5,842 करोड़ हो गई। अपोलो हॉस्पिटल्स की कमाई कई हिस्सों से आती है, जैसे – हेल्थकेयर सर्विस, रिटेल हेल्थ और डायग्नोस्टिक्स, डिजिटल हेल्थ और फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य स्रोत।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी शेयर में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
Source: Economic Times