अनिल अग्रवाल की Vedanta हो सकती है डिफॉल्टर! शॉर्ट सेलर का बड़ा दावा, क्या शेयर में आने वाली है तगड़ी गिरावट?

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को लेकर एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी जल्द ही कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट कर सकती है। यह भविष्यवाणी की है शॉर्ट सेलिंग फर्म Viceroy Research ने। इस रिपोर्ट से माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में जोरदार हलचल हो सकती है। वेदांता रिसोर्सेज, वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। वेदांता लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है, जबकि वेदांता रिसोर्सेज का हेडक्वार्टर लंदन में है।

Viceroy Research के को-फाउंडर गैब्रियल बर्नार्डे ने CNBC-TV18 से बातचीत में साफ कहा है कि हमें लगता है कि Vedanta Resources बहुत जल्द डिफॉल्ट करेगी। बर्नार्डे ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि वेदांता लिमिटेड के स्टेकहोल्डर्स के लिए सबसे अच्छा नतीजा यही होगा कि इस कारोबार को उस समूह से छीन लिया जाए, जो अपनी जरूरतों के लिए इस बिजनेस को लूट रहा है। वेदांता को मेजॉरिटी शेयरहोल्डर अपने एक्सक्लूसिव बेनिफिट के लिए चलाते हैं। यह माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लक्ष्यों के अनुरूप नहीं है।” वेदांता लिमिटेड के स्टेकहोल्डर्स में वेदांता रिसोर्सेज के लेनदार भी शामिल हैं।

बुधवार को, वायसराय रिसर्च ने वेदांता ग्रुप की वित्तीय स्थिति में गंभीर विसंगतियों की ओर इशारा किया था। नोट में कहा गया कि ग्रुप का पूरा ढांचा वित्तीय रूप से अस्थिर है, ऑपरेशनल तौर पर कमजोर है और यह लेनदारों के लिए एक गंभीर जोखिम पैदा करता है। शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता ग्रुप के शुद्ध कर्ज में कुछ साल पहले के उच्च स्तर से गिरावट देखी गई है। लेकिन ब्याज लागत अभी भी हाई बनी हुई है।

वेदांता बोली- हमारे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ

हालांकि वेदांता समूह ने शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा है कि यह कंपनी के खिलाफ झूठ फैलाने का एक तरीका है। वेदांता के बयान में यह भी कहा गया है कि शॉर्ट-सेलर ने रिपोर्ट को पब्लिश करने से पहले कंपनी से उसका रुख जानने के लिए कॉन्टैक्ट नहीं किया। इस पर Viceroy Research के बर्नार्डे ने कहा है कि वे कंपनी के मैनेजमेंट से कॉन्टैक्ट नहीं करते। शेयरधारकों को जो भी जानकारी होनी चाहिए, वह ऑनलाइन उपलब्ध है। बर्नार्डे ने यह भी चेतावनी दी है कि वेदांता पर अभी और रिपोर्टें जारी हो सकती हैं।

Vedanta Ltd का शेयर बीएसई पर 10 जुलाई को 438.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl