Reliance Infrastructure share Price: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन दोपहर के कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। दोपहर 1:18 बजे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 415 अंक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 115 अंकों के उछाल के साथ कामकाज कर रहा था। इस बीच, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी 5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके शेयर सरकारी कंपनी NHPC से एक ऑर्डर मिलने के बाद उड़ान भरे हैं।
शेयरों में 5% का उछाल
मंगलवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 फीसदी की शानदार बढ़त हासिल करते हुए 274.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे नेशनल हाइड्रोलिक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) से एकीकृत बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीBESS) के साथ 390 मेगावाट इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) से जुड़े सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।
मजबूत होगा पोर्टफोलियो
बता दें कि यह सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद रिलायंस ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में 7000MWp सोलर DC क्षमता और 780MWh BESS क्षमता जुड़ जाएगी। इससे कंपनी न्यू एनर्जी के सेक्टर में मजबूत होगी। ग्रुप के पास अपनी लिस्टेड यूनिट रिलायंस पावर के माध्यम से पहले से ही लगभग 2.5GWp सोलर एनर्जी और 2.5 GWhr BESS क्षमता है। इस बढ़ोतरी के साथ कुल ग्रीन एनर्जी पाइपलाइन 3GWp सोलर डीसी क्षमता और 3.5GWhr से अधिक BESS क्षमता को पार कर जाएगी, जिससे यह एकीकृत सौर + BESS खंड में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।
ये है प्रोजेक्ट का विनिंग टैरिफ
मालूम हो कि यह प्रोजेक्ट 3.13 किलोवाट प्रति घंटा के टैरिफ पर डिस्कवर किया गया है, जो इसे भारत के एनर्जी ट्रांसमिशन स्पेस में अधिक प्रतिस्पर्धि बनाता है। यह प्रोजेक्ट NHPC की तरफ से जारी की गई 1,200 मेगावाट सोलर + 600 मेगावाट/2,400 मेगावाट BESS ISTS-कनेक्टेड टेंडर का हिस्सा है, जिसमें 15 संस्थाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 14 ई-रिवर्स ऑक्शन के लिए क्वालिफाई हो चुकी हैं।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint