अनिल अंबानी की इन 2 कंपनियों के स्टॉक में 3 दिनों से हैवी बाइंग देखने को मिल रही, लगातर लग रहा अपर सर्किट

नई दिल्ली:अनिल अंबानी को दोनों कंपनियां Reliance Power और Reliance Infra के स्टॉक में इस हफ्ते तेज़ी देखने को मिल रही है. रिलायंस इंफ्रा के स्टॉक में 4 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 303 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. वहीं गुरुवार को रिलायंस पावर के स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा, जिससे स्टॉक की कीमत 50.09 रुपये पर लॉक हो गई. रिलांय पावर में पिछले तीन दिनों से अपर सर्किट लग रहा है.

दोनों कंपनियों के स्टॉक में रैली

सिर्फ़ तीन दिनों में, दोनों कंपनियों के शेयरों की कीमतों में 16% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी दिखाती है कि रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में समूह की बड़ी नए प्रोजेक्ट के कारण निवेशक काफ़ी पॉजिटिव हैं.
बार-बार अपर सर्किट का लगना दिखाता है कि निवेशकों का रिलायंस समूह की क्लीन और बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने की नई रणनीति में विश्वास बढ़ा है.

रिलायंस पावर में तेज़ी

रिलायंस पावर के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल भूटान में जीडीएल – रिलायंस सोलर प्राइवेट लिमिटेड (जीआरएसपीएल) नामक एक नई कंपनी के गठन के बाद आई है. यह कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (भूटान सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी) और रिलायंस पावर से जुड़ी रिलायंस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल) का 50:50 रेश्यो वाला ज्वॉइंट वेंचर है.
चूँकि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास आरईपीएल में हिस्सेदारी है, इसलिए रिलायंस पावर अप्रत्यक्ष रूप से जीआरएसपीएल में 25% हिस्सेदारी रखती है. इससे रिलायंस पावर को भूटान के क्लीन एनर्जी सेक्टर में रणनीतिक प्रवेश मिलता है.

रिलायंस इंफ्रा में तेज़ी

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेज़ी तब आई जब उसे एनएचपीसी से राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ी 390 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट और 780 मेगावाट-घंटे के बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए लेटर ऑफ़ अवार्ड (एलओए) मिला. यह प्रोजेक्ट कुल 700 मेगावाट-घंटे की सोलर एनर्जी कैपेसिटी और 780 मेगावाट-घंटे की स्टोरेज कैपेसिटी प्रदान करेगी, जिससे रिलायंस समूह के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को काफ़ी मज़बूती मिलेगी.

Source: Economic Times