इंडसइंड बैंक का शेयर बीते शुक्रवार के दिन 0.72% की गिरावट के साथ 856 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। हाल के समय में इंडसइंड बैंक तब चर्चा में आ गया था जब बैंक की वित्तीय अनियमितताओं को लेकर के बड़े खुलासे हुए थे विशेषकर डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में एकाउंटिंग संबंधित गलतियां पाई गई थी। जिस वजह से अब इंडसइंड बैंक से जुड़ा कोई भी नेगेटिव खबर आने पर शेयर में हलचल देखने को मिल रही है।
3 महीने में 25% रिटर्न
वैसे बता दे कि पिछले 3 महीने में इंडसइंड बैंक में अच्छी रिकवरी करते हुए 25% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले एक सप्ताह में शेयर के भाव में 0.17% की गिरावट देखने को मिली है।
इंडसइंड बैंक ने जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में बताया कि उनकी कॉरपोरेट बैंकिंग एडवांस सालाना आधार पर 14.4% से लुढ़क करके और क्वार्टर दर आधार पर 6.2% से लुढ़क करके के रिपोर्ट हुआ है। वहीं कंज्यूमर बिजनेस 4.5% की सालाना दर से गिरा है लेकिन तिमाही दर तिमाही पर 0.9% से बढ़ा है।
इंडसइंड बैंक का टोटल डिपाजिट 3,97,233 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो साल दर साल के आधार पर 0.3% पर रिपोर्ट हुआ है।
इंडसइंड बैंक ने बताया कि 30 जून 2025 तक बैंक का कासा रेश्यो गिर करके 31.49% आ गया है। जो 31 मार्च 2025 तक 36.67% पर था। 1 साल पहले के जून में 32.81% पर था।
रिटेल डिपॉजिट और स्मॉल बिजनेस कस्टमर से आने वाला डिपॉजिट 184709 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले मार्च क्वार्टर में 185133 करोड़ रूपए के लेवल पर था।
इंडसइंड बैंक की यह सारे बिजनेस अपडेट के आंकड़े संभवत इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को सोमवार की ट्रेडिंग सत्र में प्रभावित कर सकते हैं जिस वजह से यहां पर हलचल दिख रह सकती है। अगर आपके पोर्टफोलियो भी इंडसइंड बैंक शेयर मौजूद है तो आपको जरूर इंडसइंड बैंक पर नजर रखनी चाहिए।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times